Tuesday, October 21, 2025

Real Estate News – घर ढूढ़ना हुआ और आसान, Housing.com ने AI-ड्रिवेन प्राइस ट्रेंड इंजन लांच किया, AI से लोगो को मिलेंगी मदद।

मुंबई ,दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई , हैदराबाद, कोलकाता ,गुरुग्राम और किसी शहर में अब आप को घर ढूढ़ना होगा आसान, जी हा प्रमुख रियल एस्‍टेट प्‍लेटफॉर्म Housing.com ने AI-ड्रिवेन प्राइस ट्रेंड इंजन पेश किया है। यह ड्रिवेन प्राइस ट्रेंड इंजन घर की तलाश कर रहे लोगों की मदद करेगा। यह अत्‍याधुनिक फीचर अपने यूजर्स को प्राइसिंग का महत्‍वपूर्ण डेटा एवं जानकारियाँ देने के लिये मशीन लर्निंग (एमएल) और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का इस्‍तेमाल करता है। इस इंजन की मदद से संपत्तियों को खरीदना, उन्‍हें बेचना या किराये पर लेन-देन के लिये ज्‍यादा समझदारी से यह सेवा शुरूआती आधार पर मुंबई, गुरुग्राम, बेंगलुरु और हैदराबाद में उपलब्‍ध है और इसे दूसरे प्रमुख शहरों में लाने की योजनाओं पर काम हो रहा है।

Housing.com के ग्रुप सीईओ ध्रुव अगरवाल का कहना है कि आज तकनीक के गतिशील माहौल में एआई (AI) विभिन्‍न सेक्‍टरों में Innovation का आधार बन चुकी है। किसी भी प्रगतिशील तकनीकी उद्यम के लिये एआई और एमएल को शामिल करना सिर्फ एक विकल्‍प नहीं, बल्कि रणनीतिक आवश्‍यकता है। एआई के कारण दुनिया के साथ हमारी बातचीत में बदलाव हो रहा है। इस टेक्‍नोलॉजी का इस्‍तेमाल करने से न केवल प्रतिस्‍पर्द्धी बढ़त मिलती है, बल्कि ग्राहकों को बेजोड़ अनुभव भी मिलते हैं।

- Advertisement -
- Advertisement -

More articles

- Advertisement -
- Advertisement -

Latest article