INDIA Housing Sale: इस साल घर महंगे होने के बावजूद देश में घरो की बिक्री खूब जोर पकड़ा हैं घर बिकने में सबसे पहले नंबर पर मुंबई है देश की आर्थिक नगरी में घर खूब बिके । रियल एस्टेट सलाहकार फर्म एनारॉक समूह के अनुसार मूल्य के लिहाज से देश के 7 प्रमुख शहरों में 9 महीने में मकानों की बिक्री ने पिछले साल की कुल बिक्री को पीछे छोड़ दिया। इस साल के 9 महीनों में पिछली समान अवधि से बिक्री में 44 फीसदी इजाफा हुआ है। इस साल के आखिर तक इन शहरों में 4.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के मकान बिकने की संभावना है। एनारॉक की रिपोर्ट के मुताबिक देश के 7 शहरों में इस साल के पहले 9 माह में करीब 3.49 लाख करोड़ रुपये मूल्य के मकान बिक चुके हैं, जबकि पिछले पूरे साल में करीब 3.27 लाख करोड़ रुपये मूल्य के मकान बिके थे। जाहिर है इस साल 9 महीने में पिछले पूरे साल की तुलना में मूल्य के लिहाज से मकानों में बिक्री 7 फीसदी ज्यादा रही। इस साल की चौथी तिमाही में करीब 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के मकान बिकने की संभावना है। संख्या के हिसाब से इन शहरों में इस साल के 9 माह में 3.49 लाख मकान बिके हैं, जो पिछले पूरे साल में बिके 3.65 लाख मकान से थोडे ही कम है। इस साल के आखिर तक मकानों की बिक्री के आंकड़े पिछले साल की कुल बिक्री से काफी ज्यादा हो सकती है क्योंकि त्योहारी सीजन वाली चौथी तिमाही में मकानों की बिक्री काफी ज्यादा हुई है।
एनारॉक की इस रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज्यादा घर की बिक्री मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन में हुई है। इस साल 9 माह में मुंबई में करीब 1.64 लाख करोड़ रुपये मूल्य 1,11,280 घर बिके।
दूसरे नंबर पर दिल्ली एनसीआर है ,दिल्ली एनसीआर 50,188 करोड़ रुपये मूल्य के 49,475 घर बिके।
पुणे में 39,945 करोड़ रुपये के 63,480 घर बिक़े।
बेंगलूरू में, 38,517 करोड़ रुपये मूल्य के 47,100 घर बिक़े।
हैदराबाद में 35,802 करोड़ रुपये मूल्य के 44,220 घर बिक़े।
चेन्नई में 11,374 करोड़ रुपये मूल्य के 16,310 घर बिक़े।
कोलकाता में 9,025 करोड़ रुपये मूल्य के 17,280 घर बिक़े।
इस साल 9 महीने में बिक्री 44 फीसदी बढ़कर करीब 3.49 लाख करोड़ रुपये हुई पिछले साल 9 महीने में करीब 2,43,027 करोड़ रुपये के मकान इन सात शहरों में बिके थे।