Tuesday, October 21, 2025

Demand for Homes with 3 BHK Metro Cities -मुंबई, बेंगलुरु और दिल्ली में लोग मल्टी स्टोरी बिल्डिंग और 3BHK के घर पहली पसंद ।

देश आर्थिक राजधानी मुंबई, बेंगलुरु और दिल्ली एनसीआर में ज्यादातर लोग मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में घर लेना पसंद कर रहे हैं, ज्यादा लोगों को 3BHK के घर पहली पसंद । जी हा मैजिकब्रिक्स ने अपनी प्रमुख रिपोर्ट ‘हाउ इंडिया सर्च्ड फॉर प्रॉपर्टीज इन 2023’ में खुलासा किया है कि उसके प्लैटफॉर्म पर जिन शहरों में सबसे ज्यादा संपत्तियां तलाशी गईं, उनमें मुंबई महानगर क्षेत्र (MMR), बेंगलुरु और दिल्ली-एनसीआर के क्षेत्र शामिल हैं। मैजिकब्रिक्स ने एक बयान में कहा कि चालू वर्ष में भारत में जिन क्षेत्रों में संपत्तियों की तलाश सबसे ज्यादा की गई, उनमें 20 प्रतिशत के साथ मुंबई महानगर सबसे ऊपर है। उसके बाद बेंगलुरु (19 प्रतिशत) और दिल्ली एनसीआर (19 प्रतिशत) का स्थान है।

मैजिकब्रिक्स नें अपने प्लैटफॉर्म पर लगभग दो करोड़ विजिटर्स में कस्टमर्स की प्रिफरेंस पर आधारित इस रिपोर्ट दिया हैं। 80 प्रतिशत log मल्टी फ्लोर वाली बिल्डिंग मे लोग घर लेना पसंद कर रहे हैं और घर तलाश करने वाले 56 प्रतिशत से ज्यादा लोगों ने 3BHK को प्रायारिटी दी है। इससे पता चलता है कि ज्यादातर लोग बड़े अपार्टमेंट को खरीदना चाहते हैं।

मैजिकब्रिक्स के रिसर्च हेड अभिषेक भद्र ने कहा, ‘रियल एस्टेट क्षेत्र ने 2023 में मजबूत मांग, बेहतर सप्लाई और रियल एस्टेट निवेश में युवाओं की बढ़ी रुचि के कारण उल्लेखनीय प्रगति की है। उम्मीद है कि अगले साल अधिक सप्लाई के कारण कीमतें स्थिर होंगी। रिपोर्ट के अनुसार, अहमदाबाद और कोलकाता में अफोर्डेबल हाउसिंग मार्केट फल-फूल रहा है। जबकि एमएमआर (63 प्रतिशत) और एनसीआर (34 प्रतिशत) लग्जरी घरों की डिमांड में सबसे आगे हैं।

- Advertisement -
- Advertisement -

More articles

- Advertisement -
- Advertisement -

Latest article