Tuesday, October 21, 2025

SBI Bank hikes interest rates on Fixed Deposit Rates -SBI बैंक ने नए साल के पहले ग्राहकों को दिया बड़ा तोफा , FD की ब्याज दरों में इजाफा, चेक करें लेटेस्ट रेट

SBI बैंक ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोफा दिया हैं बैंक ने अपने FD पर मिलने वाली ब्याज दरों में इजाफा किया है।यह यह ब्याज दर 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर लागू है।

SBI BANK के नए एफडी रेट इस प्रकार हैं

–सात से 45 दिन वाली FD पर: 3.50% ब्याज

–46 से 179 दिन वाली एफडी पर: 4.75 ब्याज

–180 से 210 दिन वाली एफडी पर: 5.75% ब्याज

–211 दिन से एक साल से कम अवधि वाली एफडी पर: 6% ब्याज

–एक साल से लेकर 2 साल से कम अवधि वाली FD पर ब्याज दर: 6.80% ब्याज

–2 वर्ष से लेकर 3 वर्ष से कम वाली एफडी पर: 7.00% ब्याज

–3 वर्ष से लेकर 5 वर्ष से कम अवधि वाली एफडी पर: 6.75%

–5 वर्ष से लेकर 10 वर्ष की अवधि वाली एफडी पर ब्याज दर: 6.50%

वरिष्ठ नागरिकों के लिए SBI एफडी दरें

वरिष्ठ नागरिकों को इन जमाओं पर 50 आधार अंक (बीपीएस) अतिरिक्त मिलेंगे। ताजा बढ़ोतरी के बाद एसबीआई सात दिनों से लेकर दस वर्षों में मेच्योर होने वाली जमाओं पर 4 से 7.5 प्रतिशत तक की दरें प्रदान करता है।

SBI बैंक ने एक साल से लेकर 2 साल से कम, 2 साल से लेकर 3 साल से कम और पांच साल से लेकर 10 साल को छोड़कर बाकी सभी अवधियों पर मिलने वाली ब्याज दरें बढ़ा दी हैं।

सात दिन से लेकर 45 दिन में मेच्योर होने वाली FD पर एसबीआई ने ब्याज दरों में 0.50 प्रतिशत का इजाफा किया है। अब इन जमाओं पर आपको 3.50 प्रतिशत की ब्याज दर मिलेगी।

46 दिनों से 179 दिनों वाली FD पर मिलने वाली ब्याज दर में 0.25% का इजाफा

वहीं, 46 दिनों से 179 दिनों वाली एफडी पर मिलने वाली ब्याज दर में बैंक की तरफ से 0.25 प्रतिशत का इजाफा हुआ और इस अवधि वाली एफडी पर 4.75 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा।

इसके अलावा 180 दिनों से 210 दिनों की अवधि वाले सावधि जमा पर एसबीआई ने ब्याज दरों में 0.50 प्रतिशत की वृद्धि की है। अब से इन एफडी पर 5.75 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगी।

बैंक ने 211 दिनों से लेकर 1 वर्ष से कम अवधि पर ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की है। इन अवधि वाली एफडी पर 6 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज मिलेगा। साथ ही 3 साल से 5 साल से कम अवधि में मैच्योर होने वाली FD पर अब 6.75 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा। इसमें 0.25 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।

- Advertisement -
- Advertisement -

More articles

- Advertisement -
- Advertisement -

Latest article