Tuesday, October 21, 2025

रियल एस्टेट संगठन नारेडको का राष्ट्रीय सम्मेलन 2 और 3 फरवरी को ,दिल्ली में

रियल एस्टेट संगठन नेशनल रियल एस्टेट डेवलपमेंट काउंसिल (नारेडको) का 16 वां राष्ट्रीय सम्मेलन 2 और 3 फरवरी को होने जा रहा है। इस राष्ट्रीय सम्मेलन में पूरा ध्यान इस क्षेत्र में नए जमाने के ट्रेंड और टेक्नोलॉजी अपनाने पर होगा।

साथ ही सरकारी सहायता, अफोर्डेबल हाउसिंग (किफायती आवास) , रेरा के प्रभाव, फाइनेंस के विकल्पों, तकनीक के एकीकरण और निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की जाएगी।

इस सम्मेलन से पहले उद्योग ने केंद्र सरकार से बजट में राहत देने की भी मांग की है। नारेडको के चेयरमैन डॉ. निरंजन हीरानंदानी ने बताया कि इस सम्मेलन में नकदी संकट, एनपीए, दिवालियापन, मकान किराए पर देने की नीति में सुधार आदि पर चर्चा की जाएगी।

संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी हरि बाबू ने कहा कि रियल एस्टेट उद्योग तरक्की कर रहा है। लेकिन बढ़ती उच्च लागत चिंता का विषय है। इसमें करों की बड़ी हिस्सेदारी है। ज्यादातर भवन निर्माण सामग्री पर 28 फीसदी जीएसटी लगता है।

किफायती आवास की हिस्सेदारी कम होने के सवाल पर नारेडको के पदाधिकारियों का कहना है कि किफायती आवास को बढ़ावा देने के लिए सरकार को होम लोन की ब्याज दरों में छूट देना चाहिए।

- Advertisement -
- Advertisement -

More articles

- Advertisement -
- Advertisement -

Latest article