Ram Mandir Ayodhya – भगवान राम मंदिर बनते ही अयोध्या पर फिदा हुईं रियल एस्टेट कंपनियां, अयोध्या में लग्जरी प्रोजेक्ट शुरू करने जा रही कंपनियां
- भगवान राम की नगरी अयोध्या में रियल एस्टेट (Real Estate) कंपनियों की दिलचस्पी बढ़ गई है कई रियल एस्टेट कम्पनी इन्वेस्टमेंट करना शुरू कर दिया है क्यों भगवान Ram Mandir का निर्माण लगभग लगभग पूरा हो गया है। देश की बड़ी रियल एस्टेट कम्पनी ने अयोध्या में लग्जरी प्रोजेक्ट लेकर आ रही है , जो की लक्ज़री घर बनाएगी अयोध्या में। Lodha Group के ‘द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा’ (HOABL) ने राम की नगरी में करीब 300 करोड़ रुपए का निवेश किया है. HOABL ने अयोध्या में 25 एकड़ जमीन खरीदी है, जिस पर अगले साल जनवरी से प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा. Lodha Group ने ‘द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा’ ने जनवरी 2024 में एक प्लॉटेड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट शुरू करने की योजना बनाई है. रिपोर्ट्स में कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) समुज्जवल घोष के हवाले से बताया गया है कि यह प्रोजेक्ट राम मंदिर से लगभग 12 से 15 मिनट की दूरी पर स्थित है. कंपनी की अयोध्या को लेकर बड़ी योजना है. HOABL अगले तीन से चार वर्षों में लगभग 1200 करोड़ रुपए का निवेश करेगी. 300 करोड़ का मौजूदा निवेश इसी योजना का हिस्सा है. HOABL ने अयोध्या में 25 एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर लिया है. कंपनी आवश्यक नियामक मंजूरी हासिल कर रही है. उसकी योजना अगले साल राम मंदिर उद्घाटन के बाद अयोध्या में 200-250 प्लॉट बेचने की है. प्लॉट की कीमत की बात करें, तो 1250 वर्ग फुट के प्लॉट के लिए बिना टैक्स के 1.8 करोड़ रुपए के आसपास हो सकती है. HOABL का यह प्रोजेक्ट लखनऊ-गोरखपुर राजमार्ग पर स्थित है और अयोध्या के राम मंदिर से इसकी दूरी 12-15 मिनट की है. अयोध्या एयरपोर्ट से इस प्रोजेक्ट तक पहुंचने में लगभग 20 मिनट लगेंगे. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में ‘द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा’ ने अयोध्या में निवेश की घोषणा की थी.
- Advertisement -
- Advertisement -