Tuesday, October 21, 2025

DDA Flats – हजारों गरीबों को मिलेगा सपनों का घर,अगले महीने डीडीए शुरू करेगा फ्लैटों का कब्‍जा देना

दिल्ली विकास प्राधिकरण अगले महीने से डीडीए शुरू करेगा फ्लैटों का कब्‍जा देना शुरू करेगा, हजारों गरीबों को घर का सपना पूरा होगा, DDA जुलाई महीने से जेलरवाला बाग में “जहां झुग्गी वहीं मकान” कार्यक्रम के तहत निर्मित कुल 1,675 ईडब्ल्यूएस फ्लैटों में से, 1,396 फ्लैटों का कब्‍जा देना शुरू कर देगा. इन फ्लैटों का आवंटन मार्च में पूरा हो गया था. इन 1,396 फ्लैटों में से 1,078 फ्लैट जेलरवाला बाग जेजे क्लस्टर के पात्र झुग्गीवासियों को आवंटित किए गए हैं. 318 फ्लैट गोल्डन पार्क, राम पुरा और अशोक विहार में माता जय कौर स्कूल के सामने स्थित जेजे कलस्‍टर में रहने वाले झुग्गिवासियों को दिए गए हैं. बाकि बचे फ्लैटों के लिए लाभार्थियों की पहचान करने की प्रक्रिया चल रही है. फ्लैटों के लाभार्थियों से अंशदान एकत्र करने सहित कब्जा पत्र जारी करने की औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं. अब लाभार्थियों को फ्लैट की चाबियां सौंपने और अंतिम कब्जा प्रदान करने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी.

- Advertisement -
- Advertisement -

More articles

- Advertisement -
- Advertisement -

Latest article