Tuesday, October 21, 2025

DLF Gurugram luxury flats – गुरुग्राम में DLF नें सिर्फ 72 घंटे में 7,200 करोड़ रुपये के 1,113 लक्जरी फ्लैट बेचे

Gurugram में लक्जरी फ्लैट की डिमांड बहुत बढ़ गया ,जी हा रियल्टी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी डीएलएफ ( DLF ) ने गुरुग्राम की नई परियोजना ‘डीएलएफ प्रिवाना साउथ’ पेश की है, जो गुरुग्राम के सेक्टर 76 और 77 में 25 एकड़ में फैली हुई है. डीएलएफ ने कहा कि इस परियोजना को पेश करने से पहले के चरण में ही 72 घंटे में सारे अपार्टमेंट बिक गए हैं. DLF ने ने (प्री-लॉन्च) तीन दिन में 7,200 करोड़ रुपये में 1,113 लक्जरी अपार्टमेंट बेचे हैं. शेयर बाजारों को भेजी गई सूचना में कंपनी ने जानकारी देते हुए कहा कि गुरुग्राम में उसने अपनी नई लक्जरी आवासीय परियोजना ‘डीएलएफ प्रिवाना साउथ’ (DLF Privana South) को औपचारिक रूप से पेश करने से पहले इसमें 7,200 करोड़ रुपये के फ्लैट बेचे हैं. इस परियोजना में सात टावर में 1,113 लक्जरी आवास शामिल होंगे. इनमें चार बीएचके अपार्टमेंट और पेंटहाउस हैं. यह प्रोजेक्ट 25 एकड़ में फैला है।

- Advertisement -
- Advertisement -

More articles

- Advertisement -
- Advertisement -

Latest article