हर व्यक्ति का यह सपना होगा है कि उसका खुद का घर हो. इसके लिए लोग अक्सर बैंक से लोन लेते हैं, लेकिन बैंक से लोन लेना भी कोई आसान काम नहीं होता है.
कई बार लोगों की सैलरी के मुकाबले होम लोन बहुत ज्यादा होता है. ऐसे में आसानी से लोन प्राप्त करने के लिए लोग अपने जीवनसाथी, पति, पत्नी के साथ मिलकर लोन लेते हैं. इस तरह के लोन को ज्वाइंट होम लोन कहते हैं.
ज्वाइंट होम लेने पर आपको कई तरह के फायदे मिल सकते हैं. आपको ज्वाइंट होम लोन में कम ब्याज दर पर ज्यादा से ज्यादा राशि का अप्रूवल मिल जाता है.
इसके साथ ही अगर आपने अपनी पत्नी के साथ मिलकर लोन लिया है तो दोनों ही लोग होम लोन की ब्याज दर टैक्स छूट के लिए क्लेम कर सकते हैं.
इसके साथ ही मूल राशि पर 5 लाख रुपये की लिमिट पर दोनों ही लोग लोन पर टैक्स छूट को क्लेम कर सकते हैं.
अगर आप किसी महिला के साथ ज्वाइंट होम लोन लेते हैं तो आपको होम लोन की ब्याज दर में 5 बेसिस प्वाइंट्स की छूट मिल सकती है.
ऐसे में आपके लोन पर ईएमआई का बोझ कम हो सकता है. ऐसे में आप महिला को ज्वाइंट होम लोन में एप्लीकेंट बनाकर इस छूट का लाभ ले सकते हैं.