Tuesday, October 21, 2025

Rent Now Pay Later – क्या है ‘रेंट नाउ पे लेटर’ की सुविधा? जानिए यह क्या है और इसके फायदे…

बाय नाउ पे लेटर’ (Buy Now Pay Later) के बारे में जरूर सुना होगा। यह भी हो सकता है कि आपने इसका इस्तेमाल भी किया हो। आमतौर पर ई-कॉमर्स (E -Commerce) कंपनियां यह सुविधा देती हैं, लेकिन अब आप घर किराए पर लेने के लिए ‘रेंट नाउ पे लेटर’ (Rent Now Pay Later) की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। जिससे आपको घर किराए पर लेने के बाद तुरंत रेंट चुकाने की चिंता से मुक्ति मिल जाएगी। Housing.com और Niro ने मिलकर इसकी शुरुआत कर दी है।

ग़ौरतलब है कि हाउसिंग डॉट कॉम घर  किराए पर लेने और खरीदने की सुविधाएं ऑनलाइन उपलब्ध कराती है। जब कि Niro फाइनेंस से जुड़ा एक स्टार्टअप है। ‘बाय नाउ पे लेटर’ (Buy Now Pay Later) के तहत रेंट चुकाने के लिए 40 दिन का समय दिया जाता है साथ ही आप अपने रेंट को ईएमआई में भी कन्वर्ट करा सकते है।

Housing.com और Niro द्वारा शुरू की गई सुविधा के अंतर्गत ‘बाय नाउ पे लेटर’ (Buy Now Pay Later) किरायेदार को रेंट चुकाने के लिए क्रेडिट का भी ऑप्शन मिलता है। साथ ही किसी भी तरह की कन्वीनियंस फीस (Convenience Fees) भी नहीं चार्ज किया जाता। इसके अलावा किराएदार को पैसे चुकाने के लिए 40 दिन का इंटरेस्ट-फ्री पीरियड मिलता है। कस्टमर्स अगर चाहे तो वह अपने रेंट के अपने पैसे को EMI में भी कनवर्ट करा सकता है।

हाउसिंग डॉट कॉम के सीईओ ध्रुव अग्रवाल (Dhruv Agarwala, CEO, Housing.com) ने बताया कि इस सुविधा से ऐसे करोड़ों लोगों को फायदा होगा, जो क्रेडिट पर प्रॉपर्टी का इस्तेमाल करना चाहते हैं। अभी घर को किराए पर लेने के लिए सिर्फ पुराने तरीकों का इस्तेमाल होता है। कंपनी ने बताया है कि इस सर्विस का प्री-लॉन्च फेज पूरा हो चुका है। करीब 1,00,000 यूजर्स को यह सुविधा ऑफर की गई है।

कंपनी ने बताया कि पहला रेंट चुकाने में किसी तरह की कन्वीनियंस फीस नहीं लगती है। किसी तरह का सर्विस चार्ज भी नहीं देना पड़ता है। यूजर्स अगर चाहें तो अपनी क्रेडिट लिमिट 3 लाख रुपये तक बढ़ा सकते हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अब ज्यादातर गुड्स एंड सर्विसेज की खरीदारी की ऑनलाइन सुविधा शुरू हो चुकी है। ऐसे में रेंट के ऑनलाइन पेंमेंट की सुविधा से लोगों खासकर युवाओं को बहुत फायदा होगा। वे ट्रेडिशनल तरीके से पेमेंट में दिलचस्पी नहीं दिखाते हैं।

एक्सपर्ट्स का कहना है कि बाय नाउ पे लेटर की सुविधा का इस्तेमाल दुनियाभर में बढ़ रहा है। इसमें फिनटेक कंपनियों (Fintech companies) का बड़ा हाथ है। इसका इस्तेमाल अब प्रॉपर्टी में उठाने की कोशिश शुरू हुई है। प्रॉपर्टी के मामले में यह सुविधा कितनी लोकप्रिय होती है, यह जानने के लिए हमें थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।”

- Advertisement -
- Advertisement -

More articles

- Advertisement -
- Advertisement -

Latest article