Tuesday, October 21, 2025

Fraud Loan , Loan Trap -होम लोन की धोखाधड़ी से सावधान , अगर आप लोन लेने जा रहे तो यह बाते जरूर जान ले।

अगर आप होम लोन लेने वाले है सावधान हो जाये ,और लोन लेने से पहले पूरी जानकारी रखें, किसी ऑफर से दूर रहें और लोन डॉक्यूमेंट्स पर साइन करने से पूरी सत्यता जाँच ले , अगर आप को जानकारी नहीं हैं तो आप किसी जानकार से मदद लेकर लोन ले , किसी के बहकावे में ना आये। जल्दबाजी में आकर कोई कदम ना उठाए. अगर आप भी लोन लेने की योजना बना रहे हैं तो इन बातो को जरूर ध्यान दीजिये –

1 -सबसे पहले जिससे होम लोन ले रहे उस कम्पनी के बारे में पता कर ले , कही यह फ्राड कम्पनी तो नहीं हैं , इस कम्पनी पुराना रिकार्ड चेक कर ले तभी जाकर लोन ले , कम्पनी सरकार से ऑथराइज है की नहीं इसके बारे में पता कर ले। जिस कम्पनी से होम लोन ले रहे है उसके इंटरनेट पर मौजूद रिव्यू और कमेंट को ध्यान मत दो , क्यों की कई बार लोन देने वाली कम्पनी खुद ही फेक कमेंट और रिव्यू दे देते हैं इसलिए आपको सतर्क रहने की जरूरत है.

2 -लोन के लिए आवेदन करने से पहले, रजिस्ट्रेशन नंबर सहित उसकी डीटेल्स जरूर चेक करनी चाहिए. विशेष रूप से, भारत में किसी भी वास्तविक लोनदाता को भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की ओर से रेगुलेट किया जाना चाहिए. RBI से अनुमति के बिना कोई भी लोनदाता भारत में लोन नहीं दे सकता है. बैंकों और प्रतिष्ठित NBFC (Non-Banking Financial Corporation) से लोन लेना हमेशा सुरक्षित होता है.

3 – जिस कम्पनी और बैंक से लेने वाले हैं उसकी वेबसाइटों की भी जांच करनी चाहिए जिसमें कंपनी पहचान संख्या (CIN), पंजीकरण प्रमाण पत्र (COR), प्रमुख प्रबंधन कर्मियों और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी सहित सभी आवश्यक जानकारी शामिल है. आमतौर पर, फ्रॉड लेंडर के पास ऐसी कोई जानकारी या वास्तविक वेबसाइट नहीं होती है. इससे आप आसानी से फेक लोन देने वाली कम्पनी की पहचान कर सकते हैं.

4 – जिस कम्पनी ,या बैंक से आप लोन लेने वाले है वो आपके क्रेडिट हिस्ट्री, यानी आपके सिबिल स्कोर (Cibil score) को चेक किए बिना कभी भी लोन पास नहीं कर सकता है. आखिरकार, वह आपको पैसा उधार दे रहा है, और उसे ये जानने की जरूरत है कि आप इसे समय पर चुकाएं. क्योंकि लेंडर ने आपको नहीं देखा है, इसलिए आप समय पर लोन चुका पाएंगे या नहीं इसका एनालिसिस करने का सबसे अच्छा तरीका आपके CIBIL स्कोर से आपके क्रेडिट हिस्ट्री को चेक करना है. अगर वो ऐसा नहीं करता है तो कुछ गड़बड़ हो सकती है.

5 -जिस कम्पनी ,या बैंक से आप लोन लेने वाले है उसकी फीस के बारे में पूरी जानकारी ले , बॉरोअर्स को यह जांचना चाहिए कि वे मूल्यांकन और क्रेडिट रिपोर्ट सहित लोन एप्लिकेशन के बारे में सभी डीटेल्स की जानकारी रखता हो. लोन के समय किसी भी तरह का अनुचित शुल्क धोखाधड़ी का संकेत दे सकता है.

हमारा उद्देश्य हैं कि आप को जागरूक करना, जिससे आप किसी भी धोखाधड़ी से आप बच सकते है। अगर आप को यह जानकरी अच्छा लगे तो जरूर और लोगो में इस आर्टिकल को शेयर करे ताकि लोग होम लोन लेने के पहले जागरूक हो।

- Advertisement -
- Advertisement -

More articles

- Advertisement -
- Advertisement -

Latest article