Saturday, January 31, 2026

बिहार की बेटी सीमा सिंह ने मुंबई का दूसरा सबसे महंगा 185 करोड़ का लग्जरी अपार्टमेंट ख़रीदा

बिहार की बेटी सीमा सिंह ने मुंबई में इस साल की दूसरी सबसे महंगी अपार्टमेंट खरीदकर सबको चौंका दिया. सीमा सिंह ने मुंबई में 185 करोड़ रुपये का पेंटहाउस खरीदा है ,सीमा सिंह ने मुंबई के पॉश वर्ली इलाके में स्थित 185 करोड़ रुपए का एक आलीशान सी-व्यू अपार्टमेंट है।

यह अपार्टमेंट ए-विंग की 30वीं मंजिल पर 14,866 वर्ग फीट में फैला हुआ है। यह आलीशान सी-व्यू अपार्टमेंट मुंबई के वर्ली में स्थित है. यह लोढ़ा सी फेस प्रोजेक्ट की 30वें महले पर स्थित है और 14,000 वर्ग फुट में फैला है. लग्जरी सुविधाओं से लैस इस अपार्टमेंट के साथ 9 कार पार्किंग स्लॉट भी शामिल है. बताया जा रहा है कि यह मुंबई का दूसरा सबसे बड़ा अपार्टमेंट सौदा है.

सीमा सिंह का बॉलीवुड से लेकर राजनीति तक, हर जगह इनकी धाक है. खुद का एक एनजीओ भी चलाती हैं, जिसका नाम मेघा श्रेय है. राष्ट्रपति से भी अवॉर्ड पा चुकी हैं. समाज सेवा को लेकर काफी सक्रिय रहती हैं. एल्केम में भी 2.16% की हिस्सेदार हैं.

सीमा सिंह अल्केम लैबोरेट्रीज (alkem laboratories) नाम की बड़ी दवा कंपनी की मालिकन हैं. अल्केम लैबोरेट्रीज शेयर बाजार में ल‍िस्‍टेड है

- Advertisement -
- Advertisement -

More articles

- Advertisement -
- Advertisement -

Latest article