दिल्ली-एनसीआर मे इस साल घर की बिक्री में जोरदार इजाफा होने की संभावना हैं संपत्ति सलाहकार फर्म जेएलएल इंडिया के अनुसार इस साल इस बाजार में एक लाख करोड़ रुपये के मूल्य के मकान बिक सकते हैं। जहा पिछले साल मकानों की बिक्री 23 फीसदी बढ़कर करीब 88 हजार करोड़ रुपये दर्ज की गई। बीता साल मकान बनकर तैयार होने के मामले में भी काफी अच्छा साबित हुआ। 2023 में अब तक सबसे अधिक 1,64,581 मकान बनकर तैयार हुए। दिल्ली-एनसीआर के आवासीय बाजार में बीते कई सालों से आ रही विभिन्न रुकावट के कारण मकान बनने में देरी हो रही थी।
जेएलएल इंडिया में वरिष्ठ निदेशक (Residential) रितेश मेहता ने कहा कि रेरा द्वारा की जा रही कार्रवाई और सरकारी कंपनियों द्वारा अटकी परियोजनाओं को पूरा करने के कारण पिछले साल अब तक सबसे ज्यादा मकान बनकर तैयार हुए। इन तैयार हुए नये मकानों में नोएडा की हिस्सेदारी 57 फीसदी रही। नोएडा में ग्रेटर नोएडा भी शामिल है।
संपत्ति सलाहकार फर्म जेएलएल इंडिया के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर के आवासीय बाजार में इस साल 95 हजार रुपये से एक लाख करोड़ रुपये मूल्य के 40 हजार से ज्यादा मकान बिकने की संभावना है। मकानों की इतनी ज्यादा बिक्री होने की वजह बड़ी वजह द्वारका एक्सप्रेसवे और नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे जैसे बुनियादी ढांचे के विकास से बाजार में मकानों की आपूर्ति होना है।