Tuesday, October 21, 2025

Yogi Government -उत्तर-प्रदेश कें कई शहरों में आवासीय और व्यवसायिक संपत्तियों नीलामी द्वारा पाने का सुनहरा अवसर!

उत्तर-प्रदेश आवास एवं विकास परिषद (Awas Vikas Parishad) जल्द ही कई शहरों में आवासीय और व्यवसायिक संपत्तियों की ई-नीलामी करने जा रहा है। यह ई-नीलामी विभिन्न योजनाओं में बची आवासीय और अनावासीय संपत्तियों की होगी। अगर आप प्रॉपर्टी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये आपके लिए शानदार मौका हो सकता है। इस ई-नीमामी में आपको कम कीमत पर अच्छी प्रॉपर्टी मिल सकती है। इसमें हिस्सा लेने के लिए आपको पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा। वहीं रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपको कुछ टोकन अमाउंट भी जमा करना होगा।
उत्तर-प्रदेश आवास एवं विकास परिषद ने टवीट किया – परिषद की विभिन्न योजनाओं में उपलब्ध व्यावसायिक भूखण्ड/ एवं प्रीमियम भूखण्ड संपत्तियों को ई-नीलामी द्वारा पाने का सुनहरा अवसर!

जल्दी करें, सिर्फ 2 दिन शेष हैं।

संपत्तियों एवं पंजीकरण से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए परिषद की वेबसाइट http://upavp.in पर लॉग इन करें, या डायल करें (टोल फ्री नंबर) 1800-180-5333, 0522-2236803

- Advertisement -
- Advertisement -

More articles

- Advertisement -
- Advertisement -

Latest article