Tuesday, October 21, 2025

Noida Flats Registry – नोएडा-ग्रेटर नोएडा के फ्लैट मालिकों के लिए खुशखबरी, जनवरी से शुरू हो जाएगा रजिस्ट्री।

योगी सरकार के फैसले के बाद जल्द ही नोएडा-ग्रेटर नोएडा में फ्लैट के रजिस्ट्री की प्रक्रिया शुरु हो जायेगा । फ्लैट पाने के बाद वर्षों से रजिस्ट्री का इंतजार कर रहे खरीदारों को नये साल जनवरी महीने से राहत मिलनी शुरू हो जायेगा। नोएडा-ग्रेटर नोएडा में लगभग सवा दो लाख फ्लैट की रजिस्ट्री होना हैं,

नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत समिति की सिफारिशों के आधार पर तैयार रिपोर्ट में कुछ संशोधन कर मंगलवार को यूपी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी थी। 15 जनवरी के आसपास अटके पड़े फ्लैट की रजिस्ट्री का सिलसिला शुरू हो जाएगा।

आंकड़ों के मुताबिक, नोएडा में कुल 118 परियोजनाएं हैं। इनमें से 24 में किसी तरह का बकाया नहीं है। कुछ परियोजनाएं हाल फिलहाल की है। बाकी बची हुई 87 परियोजनाओं में बिल्डरों को डिफॉल्टर घोषित किया गया है। इनमें से 14 परियोजनाएं अलग-अलग कोर्ट में हैं। वहीं, 17 परियोजनाएं एनसीएलटी में हैं। 26 परियोजनाएं अधूरी तो 30 परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं। पहले चरण में नोएडा की 56 परियोजनाओं के 31,700 फ्लैट खरीदारों को फायदा होगा।

  • नोएडा में बिल्डरों पर बकाया – 28 हजार करोड़
  • ग्रेनो में बिल्डरों पर कुल बकाया – 15 हजार करोड़
  • नोएडा में मंजूर की गई यूनिट – 1,69,250
  • ग्रेटर नोएडा में मंजूर की गई यूनिट – 2,61,814
  • नोएडा में हो चुकी रजिस्ट्री – 65,277
  • ग्रेटर नोएडा में हो चुकी रजिस्ट्री – 96,410

- Advertisement -
- Advertisement -

More articles

- Advertisement -
- Advertisement -

Latest article